रांची: विकास आयुक्त सह योजना एवं वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने सभी विभागों को पांच जुलाई को शाम 6 बजे तक अनुपूरक बजट का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी मॉनसून सत्र में वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाना है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया ै कि अनुपूरक संबंधी प्रस्ताव निर्धारित समय तक योजना-सह-वित्त विभाग (वित्त प्रभाग) को विभाग के वेबसाइट पर आॅनलाइन उपलब्ध कराया जाये।
विभागों को जारी निर्देश:
* जिस मद में भारत सरकार द्वारा केंद्र प्रायोजित स्कीम/केंद्रीय सेक्टर योजना में हिस्सेदारी में परिवर्तन के फलस्वरूप बजट में संशोधन अपेक्षित हो।
* ऐसे प्रस्ताव जिसके लिए पूर्व में राशि का प्रावधान नहीं किया गया है एवं ऐसा किया जाना अत्यन्त आवश्यक हो।
* योजना से संबंधित प्रस्तावों पर योजना-सह-वित्त विभाग (योजना प्रभाग) की सहमति प्राप्त हो अथवा संशोधन किया गया हो।
* विगत वर्षों में केंद्र प्रायोजित योजना या केंद्रीय सेक्टर में भारत सरकार से राशि प्राप्त हो और उसका व्यय नहीं किया गया हो।
* स्थापना व्यय मद में समतुल्य राशि के प्रत्यर्पण सहित प्रस्ताव।