गढ़वा: उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने जनता दरबार का आयोजन कर कई फरियादियों की फरियाद सुनीं। जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे भंडरिया के पुनमचंद मुरारका ने उपायुक्त से लिखित आवेदन देकर शिकातय करते हुए वहां के चर्च के फादर जॉर्ज पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके रैयती भूमि से फादर के द्वारा लकड़ी कटवाकर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। मेराल प्रखंड के लखन चौधरी ने उपायुक्त को बताया कि पूर्व में उनके आदेषानुसार उन्हे अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत 35 किलो चावल तथा केरोसिन तेल का लाभ मिलता था। परन्तु अब डीलर बदल गया है।
जब नये डीलर अरविन्द राम के पास राषन लेने गया तो बताया गया कि उनका नाम अन्नपूर्णा योजना से हटा दिया गया है, जिससे वे लाभ लेने से वचित हो गयें हैं। उसने षिकायत करते हुए कहा कि वह एक अत्यंत गरीब परिवार से हैं तथा पति और पत्नी दोनों बीमारी से ग्रसित रहते हैं। उक्त फरियादी ने पूर्व की भांति लाभ दिलवाने की मांग उपायुक्त से की। भवाथपुर प्रखंड के जितेंद्र पाठक ने भवनाथपुर स्थित सेल के द्वारा अधिग्रहित भूमि पर सरकारी मद की राषि से निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।
उन्होने बताया कि नियमानुसार अधिग्रहित भूमि पर सेल के द्वारा जमीन उपलब्ध कराए जाने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा किसी जनोपयोगी कार्य पर राशि व्यय करना गैर कानूनी है। अत: उन्होने मांग किया है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त योजना पर तत्काल रोक लगायी जाय। नगर उंटारी प्रखंड के दयानन्द पांडेय ने उपायुक्त से शिकायत करते हुए कहा कि राजमणी पांडेय एवं उदयमणी पाण्डेय द्वारा सार्वजनिक मार्ग को अपने मकान के पास से अतिक्रमण कर नीजी षौचालय एवं चहारदीवारी का निर्माण करा दिया गया है। उन्होंने अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है। उक्त मामले में उपायुक्त ने सभी शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन की मांग की है।