चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में रविवार को पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद  बांग्लादेशी प्रशंसक ने आत्महत्या कर ली। पाकिस्तान ने द
ओवल मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में मौजूदा चैम्पियन भारत को 180 रनों से हराकर पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा किया। समाचार
पत्र-ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक जमालपुर के सांग गेट इलाके के निवासी अनिसुर रहमान 25 साल के पुत्र विद्युत ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी।

 

लोकल पुलिस ने की पुष्टि
राजकीय रेल पुलिस थाने के प्रमुख नसीरुल इस्लाम ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि भारत की हार से आहत विद्युत ने रेलगाड़ी के सामने कूदकर
अपनी जान दे दी। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची थी। पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version