रामगढ़: रामगढ़ के कैथा में स्थित श्री श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर में रथयात्रा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है। भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा को मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। रथयात्रा महोत्सव को लेकर मंदिर का भव्य रंगरोगन किया गया है। वही 24 जून की शाम को भगवान को नेत्रदान किया और पूजा अर्चना की गयी।

पुजारी बीएन चटर्जी ने बताया कि 25 जून की सुबह 4 बजे से ही पूजा आरंभ हो जायेगी । रथयात्रा महोत्सव की तैयारी को लेकर मुख्य पुजारी डॉक्टर बीएन चटर्जी, अध्यक्ष सुदर्शन महतो, सचिव राजेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष आशुतोष चटर्जी ने बताया कि रथयात्रा के मौके पर मेला का आयोजन किया गया है। वहीं शनिवार को भगवान को नेत्र प्रदान करने के बाद मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंदिर में आकर पूजा-अर्चना की
रजरप्पा: बड़की पोना पंचायत के बघलता पर अवस्थित पोना पर्वत धाम में रविवार को रथ एकादशी के मौके पर रथ यात्रा निकाली जायेगी। इस दौरान बड़की पोना सहित आसपास क्षेत्र लोग पहुचेंगे। बताया जाता है कि 1500 फिट उपर भगवान जगन्नाथ का आदम कद प्रतिमा के साथ बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का भी प्रतिमा स्थापित है। यहा हर वर्ष रथ यात्रा के दौरान मेला का भी आयोजन किया जाता है। जहा भगवान जगरनाथ का आशीर्वाद लेने के साथ मेले का भी लुप्त उठाते है। इधर, रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने मंदिर व रथ को रंग रोगन के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा भी की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version