लंदन: लंदन कोर्ट में पेशी के लिए जाते समय विजय माल्या ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं। माल्या की आज लंदन के कोर्ट में पेशी है। माल्‍या पर विभिन्‍न बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए का लोन बकाया है और वो पिछले साल 2 मार्च को देश छोड़कर लंदन चले गए थे। भारत पिछले कई महीनों से ब्रिटेन से माल्‍या के प्रत्‍यारोपण को लेकर बातचीत कर रहा है।

चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान मैच देखने पहुंचे माल्या की दर्शकों ने हूटिंग की थी और उसे चोर कहा था। विजय माल्या ने कोर्ट में पेशी के लिए जाते समय पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनके पास सारे सबूत हैं और वे खुद को बेगुनाह साबित करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जितने भी चार्ज लगाए गए हैं वे सभी झूठे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version