खूंटी: पुलिस ने मरचा के व्यवसायी को गोली मार कर 70 हजार रुपये लूटने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास लूटी गयी दो मोटरसाइकिल, एक लोडेड पिस्टल और नकद 21 हजार रुपये बरामद किये हैं। एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तोरपा में 13 जून को व्यवसायी को लूटने वाले तीन अपराधी तोरपा थाना के कंडयोर जंगल में जमा हुए हैं और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना के आलोक में तोरपा के इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह और थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम को गठन किया गया, जिसमें खूंटी के थाना प्रभारी अहमद अली, एसआइ राजन कुमार और सशस्त्र बल को शामिल किया गया। सोमवार की रात लगभग ढाई बजे पुलिस ने कंडयोर जंगल की घेराबंदी शुरू की। पुलिस पार्टी को देखते ही तीन युवक भागने लगे, पर जवानों ने उनमें से दो को खदेड़ कर पकड़ लिया। उनके पास से लूटी गयी दो बाइक व अन्य सामान बरामद किये गये। उनकी पहचान कुख्यात अपराधी रंजीत सिंह उर्फ अजय (गुमड़ू कर्रा) और बुधराम मुंडू (जिउरी, मुरहू) के रूप में हुयी। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि फरार अपराधी लालू लोहरा है और लूट के कुछ सामान उसके पास हैं। प्रेस कॉन्फें्रस में इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह और थाना प्रभारी अमित तिवारी भी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version