एसपी ने दीप जला कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन
रामगढ़ चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 26 वीं वार्षिक आमसभा का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी किशोर कौशल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत बुके प्रदान कर किया गया। इसके उपरांत रामगढ़ चैंबर के अध्यक्ष अनूप कुमार ने स्वागत भाषण पेश किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता आनंद अग्रवाल ने किया। स्वागत भाषण के बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को चैंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने ज्ञापन सौंपा। वहीं चैंबर द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित अतिथि को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर रामगढ़ चैंबर सेवा ट्रस्ट द्वारा अतिथियों का शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इंद्रपाल सिंह छाबड़ा ने दिया। आम सभा कार्यक्रम में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष बसंत हेतमसरिया, गोविंद लाल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, बलजीत सिंह बेदी, राजू चतुवेर्दी, वकील सिंह, डी पी सिंह, प्रदीप सिंह, मनजी सिंह, रमन मेहरा, रमिंदर सिंह गांधी, पंकज तिवारी, रामायण प्रसाद, रविंदर सिंह छाबड़ा, रंजन कुमार, सुबोध पांडे, आर के अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, रविंद्र साहू, विमल बुधिया, ओम प्रकाश चौधरी, दिनेश पोद्दार, गोपाल शर्मा, विनय अग्रवाल, संजीव चड्ढा, कमल बगड़िया, ओमकार मल्होत्रा, सूर्यवंश श्रीवास्तव, रामबाबू, इंद्रपाल सिंह सैनी, विनोद जैन, मुरारी अग्रवाल, अमरेश गणक, प्रदीप गुप्ता, अमित साहू, अशोक कुमार सिंह, असीम कुमार आदि थे।

व्यवसायियों की आवाज उठायेगा चैंबर: अग्रवाल
रामगढ़ चैंबर की आमसभा को संबोधित करते हुए फेडरेशन चैंबर आॅफ कॉमर्स रांची के अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि चैंबर व्यवसायियों के हक में आवाज उठाते रहेगी। विनय अग्रवाल ने कहा कि रामगढ़ के एसपी किशोर कौशल को रांची में युवाओं की आवाज कहा जाता था। उन्होंने कहा कि किशोर कौशल ने रांची में व्यवसाइयों के साथ पुलिस मीटिंग सिस्टम की एक टीम बनायी थी। जिसमें व्यवसाइयों की समस्याओं को रखा जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version