हजारीबाग: जयप्रकाश नारायण केन्द्रीय कारागार के समीप निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की कार्य प्रगति को लेकर मंगलवार को भारत सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजीव के नेतृत्व में आई टीम ने मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। टीम में नेशनल हेल्थ मिशन के डॉ ललित कुमार पाठक, क्षेत्रीय स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक बीएन चौधरी, झारखंड सरकार के इंजीनियरिंग सेल के इंजीनियर व भवन निर्माण विभाग के वरीय अधिकारी शामिल थें। मेडिकल कॉलेज पहुंची टीम को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने वर्तमान कार्य प्रगति से अवगत कराया।

मौके पर निर्माण कार्य कर रही एजेंसी के प्रतिनिधियों ने टीम को साईट भ्रमण कराया। इस क्रम में प्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य को लेकर प्रेजेनटेशन भी दिया। मौके पर निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं व प्रगति को लेकर विचार विमर्श किया गया। परिसर में कुछ पेड़ों की वजह से निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतों को लेकर निर्देश दिये गये। टीम ने निर्माणाधीन भवन के पिलिंथ एरिया, चहारदिवारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मौके पर संयुक्त सचिव संजीव ने निर्माण करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों को सभी निर्माण कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।

ट्रामा सेंटर चालू करने को लेकर विचार-विमर्श
मेडिकल कॉलेज निर्माण क्षेत्र के भ्रमण के पश्चात टीम सदर अस्पताल पहुंची और ट्रामा सेंटर का जायजा लिया। मौके पर ट्रामा सेंटर चालू करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि ट्रामा सेंटर को जल्द खुलवाने को लेकर रांची में अतिरिक्त सचिव संजीव तथा स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव के बीच विचार विमर्श किया जाएगा। मौके पर सदर अस्पताल के अपग्रेडेशन को लेकर भी चर्चा की गई। निरीक्षण के क्रम में टीम के साथ उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ़ विजय शंकर दास, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ़ अखौरी, डीपीएम प्रतिमा कुमारी आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version