रांची: ट्रैफिक पुलिस की ओर से मंगलवार को सहजानंद चौक पर 25 स्कूल बसों की जांच की गयी। इसमें दो बस के कंडक्टर शराब के नशे में पाये गये। उन्हें पकड़कर ट्रैफिक गोंदा थाना ले जाया गया है। स्कूल बसों की जांच ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह और डीएसपी-2 राधा प्रेम किशोर ने की।
कई स्कूल बसों की जांच में खामियां पायी गयीं। कई में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं पाया गया, तो वहीं कई स्कूल बसों में अग्निशमन यंत्र भी नहीं था। ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने कहा कि जिन बसों के कंडक्टर नशे में पाये गये हैं, उनको डीटीओ की ओर से नोटिस भेजा जायेगा। इसके बाद उनके ऊपर कारवाई की जायेगी। ऐसे बस ट्रांसपोर्टरों का निबंधन भी रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी। स्कूल बसों की जांच की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version