कोडरमा: जिले में वोटरों को वोटर सूची में शामिल करने को लेकर 1 से 30 जुलाई तक अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीसी संजीव कुमार बेसरा ने बैठक कर विस्तृत जानकारी दी। डीसी ने बताया कि खास तौर पर वोटर लिस्ट में 18 वर्ष पूरा कर चुके नये वोटरों को जोड़ने के साथ-साथ मृत वोटरों का नाम हटाने, दो स्थानों पर नाम वाले वोटरों का नाम एक स्थान से हटाने, नाम संशोधन जैसे कार्य किये जायेंगे। वोटर लिस्ट पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
सभी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के साथ-साथ राजनीतिक दलों के बूथ लेवल कार्यकर्ताओ से भी इस अभियान में सहयोग की अपील की गयी। साथ ही सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेबल एजेंट की नियुक्ति करने को भी कहा गया, ताकि पारदर्शिता एंव त्रुटिरहित वोटर लिस्ट बन सके। वहीं प्रखंड स्तर पर भी बैठक कर अध्यक्ष-सचिवों को इस तरह की जानकारियों से अवगत कराया जायेगा। डीसी श्री बेसरा ने कहा कि 8 और 22 जुलाई को सभी पंचायत व बूथ स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।
बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने सेविकाओं को बीएलओ की जिम्मेवारी देने पर आपत्ति जतायी। कहा कि सेविकाओं से त्रुटिरहित मतदाता सूची का निर्माण संभव नहीं है। आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सेविकाओं के समक्ष है। ऐसे में सेविकाओं के सहयोग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की आवश्यकता है। डीसी ने जरूरत के लिहाज से सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गगरई, सीओ अनुज कुमार बांडो, सीओ चंदवारा नंद कुमार, झाविमो जिला अध्यक्ष बेदू साव, भाकपा जिला मंत्री महादेव राम, आजसू केंद्रीय सचिव संतोष सहाय, माकपा जिला सचिव रमेश प्रजापति, भाजपा जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण आदि मौजूद थे।
डोर-टू-डोर चलेगा अभियान
कोडरमा। आगामी 1 से 31 जुलाई तक योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल करने का अभियान डोर-टू-डोर चलाया जायेगा। सभी बीएलओ को इसके लिए दिशा-निर्देश के साथ फॉर्म उपलब्ध कराया गया है। वहीं 8 एंव 22 जुलाई को विशेष शिविर पंचायत स्तर पर लगाया जायेगा। पंचायत प्रतिनिधियों को भी शिविर में शामिल किया जाएगा, ताकि वंचित मतदाताओं, मृत मतदाताओं, एक से अधिक स्थान में नाम वाले मतदाताओं की पहचान की जा सके। वहीं शिक्षण संस्थानों में भी दो दिन का विशेष अभियान चलाया जायेगा।