हजारीबाग। पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर हजारीबाग पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने शहीद जवानों को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस बल के शहीद जवानों का त्याग और बलिदान समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में उपस्थित एसडीपीओ, डीएसपी, मेजर, सार्जेंट मेजर सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने भी शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सभी ने शहीद जवानों की कर्तव्यनिष्ठा, अदम्य साहस और राष्ट्रसेवा की भावना को नमन करते हुए संकल्प लिया कि वे उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version