सीबीएसई ने आज एमबीबीएस और बीडीएस पाठयक्रमों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित कर दिया जिसमें पंजाब के नवदीप सिंह टॉपर रहे।

नवदीप ने 700 अंक में से 697 नंबर हासिल किये। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: मध्य प्रदेश के अरचित गुप्ता और मनीष मुलचंदानी रहे। सात मई को आयोजित की गयी परीक्षा में कुल 11,38,890 छात्र नीट में शामिल हुये थे जिसमें से 6,11,539 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास किया।

इनमें से 2,66,221 अभ्यर्थी पुरूष जबकि 3,45,313 महिलाएं हैं। आठ समलैंगिक भी परीक्षा में शामिल हुये थे जिसमें से पांच पास हुए हैं। उच्चतम न्यायालय से बोर्ड परिणाम घोषित करने की अनुमति मिलने के बाद केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12 जून को नीट-2017 के परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की।

उच्चतम न्यायालय ने मद्रास उच्च न्यायालय के उस अंतरिम आदेश पर 24 मई को रोक लगा दी थी जिसमें सीबीएसई को नीट-2017 का परिणाम प्रकाशित करने पर रोक दिया गया था। सबसे अधिक परीक्षार्थी 9,13,033 ने अंग्रेजी में जबकि 1,20,663 ने हिन्दी में परीक्षा दिया था।

पांच ट्रांसजेडर छात्रों ने पास की नीट परीक्षा

नीट में इस साल आठ ट्रांसजेंडर्स ने हिस्सा लिया था, जिनमें से पांच को सफलता हासिल हुई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड :सीबीएसई: की ओर से एमबीबीएस और बीडीएस पाठयक्रमों के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया।

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल नीट के लिए आठ ट्रांसजेंडर ने आवेदन किया था, जिनमें से पांच ने इस प्रवेश परीक्षा को पास कर लिया है। इस साल 11,38,890 छात्र नीट परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 6,11,539 छात्रों को सात मई को आयोजित हुई इस परीक्षा में सफलता हासिल हुई। सफल होने वालों में 2,66, 221 लड़के और 3,45,313 लड़कियां हैं।

पिछले साल ट्रांसजेंडर वर्ग के नौ छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से तीन को सफलता हासिल हुई। उच्चतम न्यायालय ने साल 2014 के अपने ऐतिहासिक फैसले में ट्रांसजेंडर्स के का दर्जा दिया था।

टॉप 10 सूची
नाम अंक राज्य
1. नवदीप सिंह -697 पंजाब
2. अर्चित गुप्ता- 695 मध्यप्रदेश
3. मनीष मूलचंदानी- 695 मध्यप्रदेश
4. सनर्किथ सदानंद-692 कर्नाटक
5. अभिषेक डोगरा- 691 महाराष्ट्र
6. डेरिक जोसेफ-691 केरल
7. कनीश तयाल- 691 हरियाणा
8. निकिता गोयल-690 पंजाब
9. आर्यन राज सिंह- 690 उत्तर प्रदेश
10 तनीश बंसल- 685 पंजाब

राज्यवार टॉपर
दिल्ली-एनसीआर रीजन की टॉपर वंशिका अरोड़ा, ऑल इंडिया रैंकिंग में 20वां स्थान
उत्तर प्रदेश टॉपर काशी के आर्यन, ऑल इंडिया नौवीं रैंक
उत्तराखंड टॉपर देहरादून के ऋतिक चौहान,ऑल इंडिया 317 रैंक
बिहार टॉपर पटना के हर्ष अग्रवाल, ऑल इंडिया रैंक 16

ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
CBSE NEET Result 2017 के लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद अपना रोल नंबर व जन्मतिथि सब्मिट करें।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को नीट 2017 का रिजल्ट जारी करने की अनुमति सोमवार को दे दी थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि सीबीएसई 26 जून से पहले नीट 2017 का रिजल्ट जारी कर दे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version