रांची। जैक की इंप्रूवमेंट परीक्षा जून में होगी। इसकी तैयारी में कौंसिल जुटा है। अब छात्रों को इस परीक्षा के लिए साल भर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जो विद्यार्थी अंक से संतुष्ट नहीं हैं, वे इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले तक मैट्रिक-इंटर के विद्यार्थियों को इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए एक साल इंतजार करना होता था। इसमें वही विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जो मैट्रिक-इंटर की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण हों। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विषय की बाध्यता नहीं है। विद्यार्थी चाहे तो सभी विषयों या फिर जिस विषय के अंक से संतुष्ट नहीं हैं, उसकी परीक्षा दे सकते हैं। इसका रिजल्ट जुलाई में जारी होने की उम्मीद है। परीक्षा में शामिल होने के लिए इंटर के विद्यार्थी 17 से 31 मई तक और मैट्रिक के विद्यार्थी 21 से 31 मई तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ आवेदन एक से छह जून तक जमा होंगे।
आठवीं का रिजल्ट जल्द
रांची। आठवीं के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। जल्द ही इसका रिजल्ट जारी किया जायेगा। इसकी तैयारी में जैक बोर्ड जुटा है। उम्मीद है कि अगले एक-दो दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया जाये।