NEW DELHI: केंद्र सरकार के बहुप्रतीक्षित कानून जीएसटी को लागू होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। शुक्रवार को देर रात्रि संसद के विशेष सत्र के दौरान राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा उसके बाद पीएम और राष्ट्रपति घंटा बजाकर जीएसटी को लागू करेंगे।

 

बतादें कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के इस बहुप्रतीक्षित कानून एक राष्ट्र एक कर की तर्ज पर है। यह 1 जुलाई से पूरे देश ( जम्मू & कश्मीर को छोड़कर ) में अखिल भारतीय स्तर पर लागू हो रहा है। इसके लिए शुक्रवार 30 जून को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। इसको लागू करने के लिए संसद के केन्द्रीय कक्ष में समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घंटा बजाकर देश में जीएसटी लागू होने का ऐलान करेंगे। मालूम हो कि जीएसटी के लागू होने से देश में कई तरह के कर लगने की प्रणाली खत्म हो जाएगी, सभी की जगह सिर्फ एक ही कर लगेगा।

 

जीएसटी लागू होने के बाद लोगों के दिमाग में जो सबसे बड़ा सवाल चल रहा है वो ये कि किस सामान पर कितना टैक्स लागू होगा।

सरकार द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक कुछ ऐसे भी सामान हैं जिन पर कोई टैक्स लागू नहीं होगा।

लिस्ट देखें-

  • खुला खाद्य अनाज
  • ताज़ी सब्जियां
  • बिना मार्का आटा
  • बिना मार्का मैदा
  • बिना मार्का बेसन
  • गुड़
  • दूध
  • अंडे
  • दही
  • लस्सी
  • खुला पनीर
  • बिना मार्का प्राकृतिक शहद
  • खजूर का गुड़
  • नमक
  • काजल
  • फूल भरी झाड़ू
  • बच्चों की ड्रांइग और रंग की किताबें
  • शिक्षा सेवाएं
  • स्वास्थय सेवाएं

 

आपको बता दें जीएसटी लागू करने का सबसे बड़ा मकसद ‘वन नेशन वन टैक्स’ सिस्टम को लागू करना था। जिसके लिए कुल 04 अलग-अलग टैक्स स्लैब निर्धारित किए गए हैं।

05%, 12%, 18% और 28%। इन सबके अलावा सिगरेट जैसी चीजों पर अलग से एडिशनल सेस लागू करने का भी प्रावधान लाया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version