रूस का एक रियलिटी शो इन दिनों खासी चर्चा में है। वजह यह है कि इस रियलिटी शो में रेप और मर्डर जैसे जघन्य अपराध करने की भी छूट होगी। सुनकर भले ही विश्वास न हो लेकिन यह बिल्कुल सच है। शो के ऑर्गेनाइजर ने कहा है कि लड़ाई, मर्डर और रेप करने की शो में इजाजत होगी।
इस शो का नाम ‘गेम 2 : विंटर’ रखा गया है। यह रियलिटी शो एक जुलाई से शुरू होगा। शो में भाग लेने वालों को चाकू दिए जाएंगे। इसमें शराब पीने, स्मोकिंग और अन्य चीजों के लिए भी पूरी आजादी होगी। शो जीतने वाले के लिए प्राइज मनी 10 करोड़ रुपए रखी गई है। हालांकि हालांकि, ऑर्गेनाइजर्स ने यह स्पष्ट कर दिया है कि क्राइम के लिए पार्टिसिपेंट पूरी तरह जिम्मेदार होंगे और पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।
रूस में शुरू हो रहे नए रियलिटी शो ‘गेम 2 : विंटर’ में 30 कन्टेस्टेन्ट होंगे, जो साइबेरिया के जंगल की कडक़ड़ाती ठंड में 9 महीने बिताएंगे। शो में साउथ कोरिया के एक्स मिलिट्री मैन से लेकर स्वीडन के स्टूडेंट तक 30 लोग शामिल है। इन्हें फॉलो करने के लिए 2000 फिक्स्ड कैमरे लगे होंगे। इसके साथ में रिचार्बेल बैटरी के साथ पोर्टेबल कैमरा भी होगा। ये कैमरे पार्टिसिपेंट की एक्टिविटीज 24 घंटे कैप्चर करेंगे और वेब टीवी चैनल पर इसकी ऑनलाइन स्क्रीनिंग करेंगे।
मिलेनियर येवगेनी प्यातकोवस्की ने इस प्रोजेक्ट में पैसे लगाए हैं और कहा कि इस शो में सबकुछ करने की छूट होगी। उन्होंने कहा कि चाहे किसी का रेप हो या फिर मर्डर, हमें इससे कोई मतलब नहीं। ये डॉक्यूमेंट में पहले से लिखा है, जिसे शो शुरू होने से पहले पार्टिसिपेंट्स ने साइन किया है। प्यातकोवस्की के मुताबिक, उन लोगों ने कैंडिडेट्स को अपना बर्ताव दुरुस्त रखने को लेकर चेतावनी दी है और रूसी फेडरेशन के कानून का पालन करने की सलाह दी गई है।