आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित नीट के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। इस परीक्षा में देश भर के 15 लाख 19 हजार 375 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में 14 लाख 10 हजार 755 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से सात लाख 97 हजार 42 उत्तीर्ण हुए हैं। जारी नतीजों के अनुसार टॉप फिफ्टी रैंकिंग में झारखंड के दो विद्यार्थी शामिल हैं। 690 अंकों के साथ झारखंड के सात्विक लोढ़ा 20वें नंबर पर हैं। वहीं, 687 अंकों के साथ गौतम कुमार 32वें रैंक पर हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के छात्र प्रजनापन बसु ने 720 में से 681 अंक प्राप्त कर 72वां रैंक प्राप्त किया है।
आकाश भागलपुर के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
नीट परीक्षा में आकाश इंस्टीट्यूट, भागलपुर के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी शानदार सपफलता का परचम लहराया है। इस वर्ष अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सफल विद्यार्थियों की सूची में शोएब अहमद (रैंक 506), अनंत प्रकाश (रैंक 943), शौर्य कुमार (रैंक 1051), अनन्या ईश (रैंक 1635), सैयद अली अहमद (रैंक 1738), आकर्श राज (रैंक 2018), अस्तित्व यदुवंशी (रैंक 2549), संजना कुमारी (रैंक 2472), महवाश मनन (रैंक 2049) के नाम प्रमुख हैं। संस्थान के निदेशक आशुतोष झा ने कहा कि एक बार फिर हमारे विद्यार्थियों की सफलता ने संस्थान का गौरव बढ़ाया है।

गोल इंस्टीट्यूट से तैयारी की थी गौतम ने, संस्थान के कई विद्यार्थी सफल

रांची। नीट की परीक्षा में 32वां रैंक हासिल करनेवाले गौतम कुमार ने परीक्षा की तैयारी प्रख्यात कोचिंग संस्थान गोल से की थी। संस्थान ने नीट में टॉप रैंकर देने की परंपरा को इस साल भी जारी रखा है। झारखंड एवं बिहार के अधिकतर टॉपर गोल से ही हैं। गौतम अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं भाई के साथ-साथ गोल को देते हुए बताया कि यहां से मिला मार्गदर्शन उनकी सफलता में महत्वपूर्ण रहा।
इन्होंने भी मारी बाजी
गोल संस्थान से गौतम के अलावा गोल एजुकेशन विलेज, गोल चैलेंजर ग्रुप से धीरज कुमार ने 572 जेनरल रैंक (659 मार्क्स), नैंसी वत्स ने 818 जेनरल रैंक एवं 177 कैटेगरी रैंक (653 मार्क्स), गोल एचीवर कैंपस से प्रतीक्षा सिंह ने 1301 जेनरल रैंक (645 मार्क्स) एवं मो मोटीन ने 1833 जेनरल रैंक (638 मार्क्स) के अलावा स्नेहा राज ने 2093 जेनरल रैंक (636 मार्क्स), यश प्रकाश ने 2514 जेनरल रैंक (631 मार्क्स), आदित्य कुमार ने 3062 जेनरल रैंक (627 मार्क्स), सूर्यकांत भारती ने 3708 जेनरल रैेंक (622 मार्क्स) तथा महवाश आलिया ने 5996 जेनरल रैंक (609 मार्क्स) के साथ अन्य छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।
और बेहतर करेगा संस्थान: एमडी
गोल संस्थान के संस्थापक एवं एमडी विपिन सिंह ने सफल छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों के अथक प्रयास, संस्थान के टीम वर्क एवं अभिभावकों का गोल के प्रति विश्वास का प्रतिफल है। सिंह ने आशा व्यक्त की की आने वाले वर्षों में गोल और भी बेहतर रिजल्ट देने के लिए प्रतिबद्ध है। इधर, गोल के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि गोल से अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 6256 छात्रों ने नीट क्वालीफाई किया है, जिनमें लगभग 600 से अधिक छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलने की संभावना होगी। बिजनेस हेड गौरव प्रकाश ने बताया कि नये सत्र के लिए गोल की ओर से टारगेट, एचीवर एवं फाउंडेशन बैच में नामांकन जारी है, जहां नीट मार्क्स एवं स्कॉलरशिप टेस्ट के आधार पर फीस में 100% तक की छूट दी जा रही है।

बायोम इंस्टीट्यूट का झारखंड में दबदबा कायम

रांची। राजधानी के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान बायोम इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने नीट में इस साल भी जबरदस्त सफलता हासिल की है। संस्थान के रैंकर्स बैच के 25 में 24 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा में संस्थान के 618 विद्यार्थी सफल हुए हैं। इनमें से 80 आॅल इंडिया रैंक 20 हजार के भीतर हैं। संस्थान के निदेशक पंकज सिंह, सभी शिक्षकों एवं सदस्यों ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। निदेशक के अनुसार औसत रूप से नीट प्रवेश परीक्षा में अधिकतम सफलता के प्रतिशत में बायोम इंस्टीट्यूट, रांची, झारखंड में सबसे आगे है। सफल छात्रों में प्रकाश मंत्री (रैंक 253), सुजाता (रैंक 890), इशाबेल (रैंक 1312), इमरान (रैंक 1395), ललित (रैंक 1726), अभिजीत (रैंक 1735), प्रियाद्वीप (रैंक 1911),वंशिका (रैंक 2051), रवि प्रकाश (रैंक 2188), रितेश (रैंक 2409), अभिषेक (रैंक 2502), आशुतोष (रैंक 2909), चिन्मय (रैंक 3152), शोभित (रैंक 3344), निकुंज (रैंक 3412), नवीन (रैंक 3468), बुसरा (रैंक 3549), दीपक (रैंक 4090), प्रेमशंकर (रैंक 4352), करण (रैंक 4545), रूपम (रैंक 4574), सेजल (रैंक 5301), सुधांशु (रैंक 6052), अदित्या (रैंक 6719), प्रीति (रैंक 7599), वैभवी (रैंक 7980), नाहिदा (रैंक 8541), पुष्पक (रैंक 8817), अंकित (रैंक 9166), शुभम (रैंक 9363), सुप्रिया (रैंक 11473) आदि शामिल है। विदित हो कि बायोम इंस्टीट्यूट में मेडिकल की तैयारी के लिए नये सत्र के लिए हीनू एवं न्यू नगराटोली में अंतिम मैच में नामांकन शुरू हो गया है।

न्यूटन ट्यूटोरियल्स के 35 विद्यार्थी सफल

रांची। नीट 2019 की परीक्षा में हरिओम टावर स्थित न्यूटन ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यहां के शिक्षकों संजय मिश्रा (बायोलॉजी), पंकज कुमार, मदन मोहन झा (केमिस्ट्री), प्रणव कुमार एवं मनीष कुमार झा (फिजिक्स) के उचित मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को यह सफलता मिली है। निदेशक इमरान अली के अनुसार इस वर्ष न्यूटन ट्यूटोरियल्स के एक वर्षीय मेडिकल क्लासरूम प्रोग्राम से सुषमा कुमारी (रैंक 2062), रिहान कुमार (रैंक 2120), तान्या तिवारी (रैंक 4667) और दीपशिखा (रैंक 6681) सबसे सफल रहे। विभिन्न क्लासरूम प्रोग्राम में कुल 35 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नीट-2019 में सफलता पायी। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों, अपने अभिभावकों तथा अन्य सदस्यों को दिया। संस्थान में आयोजित अभिनंदन समारोह में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा बच्चों के साथ मिलकर मेहनत कराने को सराहा। डायरेक्टर इमरान अली ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उन्हें समाज के लिए बढ़कर काम करने को कहा, ताकि वे देश निर्माण में सहयोग कर सकें।
संस्थान के विद्यार्थियों की सफलता का कारण पूछने पर इमरान अली ने बताया कि यहां प्रत्येक विद्यार्थी पर निजी तौर पर ध्यान दिया जाता है। इस कारण विद्यार्थी बिना झिझक के शिक्षकों से अपनी छोटी से छोटी समस्या पूछकर उसका समाधान करते हैं। यहां छात्रों को स्टडी मेटेरियल के अलावा प्रैक्टिस सेट भी दिया जाता है, जो उनकी सफलता में काफी सहायक होता है। यहां छात्रों को आॅल इंडिया टेस्ट सिरीज भी दिया जाता है, जिससे परीक्षा से पहले ही वे अपना आकलन करते हैं और बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version