आजाद सिपाही संवाददाता
बंशीधर नगर। गढ़वा जिला सहित जिले के सभी प्रखंडों में ईद उल फितर का त्योहरा शांति और सौहार्दपूण वातावरण में संपन्न हुआ। जिला मुख्यालय में बुधवार को सामुहिक रूप से ईदगाह एवं स्थानीय तब्लिगुल इस्लाम मदरसा में ईद की नमाज अदा की गयी। सामुहिक रूप से एकत्रित होकर ईद की नमाज अदा की। इधर दूसरी ओर बंषंीधर अनुमंडल मुख्यालय में सहित आस पास के क्षेत्रों में मुस्लिम धर्मावलम्बियों का त्योहार ईद बुधवार को हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। अनुमंडल मुख्यालय में गोसाईबाग स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा किया। मौलाना अमीरुद्दीन साहब ने ईद की नमाज अदा कराया। ईदगाह कमिटी द्वारा ईदगाह को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा कराया गया। ईद की नमाज अदा करने वाले प्रमुख लोगों में सदर सलाउद्दीन खां, सदर कलाम खां, डॉ गुलजार खान एप्रो, महमूद आलम, शमीम खां, तस्लीम खां, मुन्ना खान, महमूद आलम सीनियर एमो0 नई खलीफा, सोबराती खां, तनवीर आलम, रहमान खलीफा, एयूनुस खां सहित अन्य के नाम शामिल है। ईदगाह के बाहर लगे टेंट में विभिन्न राजनीतिक दल के लोग उपस्थित थे। ईद के नमाज के बाद लोगों ने अतिथियों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया। मौके पर पूर्व मंत्री सह झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र केशरी, झाविमो के युवा नेता सह समाजसेवी विजय कुमार केशरी, बुचु प्रसाद, अश्विनी कुमार, झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य कन्हैया चौबे, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, राजद नेता अभय कुमार पांडेय, छोटेलाल मेहता, रवि प्रकाश उर्फ बबलू, समाजसेवी संजय कुमार अग्रेहरी, वार्ड पार्षद रंजन कुमार उर्फ छोटू, बसपा नेता भरदुल चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित थे। ईदगाह के बाहर मैदान में व्यवसायी संघ के द्वारा ईद की नमाज अदा करने आये लोगों के लिये शरबत, पानी, बिस्किटए बतासा आदि की व्यवस्था किया गया था। मौके पर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार, शम्भू सौदागर, हृदया नंद कमलापुरी, राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

भवनाथपुर में भी अकीदत के साथ मनायी गयी ईद
भवनाथपुर। भवनाथपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्योहार अकीदत मसर्रत के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्थानीय ईदगाहो, मस्जिदों, मदरसों में दो रिकअत वाजिब नमाज ईद -उल-फितर अदा की। नमाज अदायगी को लेकर इन स्थलों पर सुबह से ही नमाजियों की भीड़ जमा होने लगी थी। नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। मकरी में मौलाना जाकिर, अरसली में मो गयासुद्दीन, चौरासी बघमनवा में मौलाना जहिर, बेलपहाड़ी में मौलाना हाकिम एवं टाउनशिप में जैलुन ओवैद्दीन ने ईदगाह स्थल पर ईद उल फितर की नमाज अदा करायी। शहर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी नमाज अदायगी स्थलों पर इंतजामिया कमेटियों द्वारा नमाजियों की सुविधा के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र सहित अन्य इंतजाम किया गया था। वहीं पर्व के अवसर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन द्वारा सभी इबादतगाहों के पास पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे। नमाज अदायगी के पूर्व उलेमाओं ने कहा कि एक माह रोजा जैसा पवित्र महीना के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईद का पर्व उपहार के रूप में नसीब होता है। इस पर्व के अवसर पर दो रिकअत नमाज-ए-शुक्राना अदा की जाती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version