रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में चल रहे विकास कार्यों में एनटीपीसी की अहम हिस्सेदारी है। पतरातू में तैयार हो रहे विद्युत उत्पादन केंद्र के चालू होने के साथ ही बिजली के मामले में झारखंड आत्मनिर्भर हो जायेगा। किन्हीं कारणों से अटके मामलों में अधिकारी समन्वय बना कर जल्द निष्पादन करें। सीएम बुधवार को एनटीपीसी से जुड़े मामलों की समीक्षा कर रहे थे।
इसमें सरकार और कंपनी के अधिकारियों ने सभी लंबित मामलों पर चर्चा कर निष्पादन की रूपरेखा तैयार की। बैठक में नार्थ कर्णपुरा प्रोजेक्ट, पतरातू, पकरी बरवाडीह माइंस, चट्टी बरियातू और केरनडारी माइंस समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में मुख्य सचिव डीके तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, ऊर्जा सचिव वंदना डाडेल, झारखंड विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार, राजस्व सचिव केके सोन, एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह, निदेशक आनंद कुमार गुप्ता और क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एस नरेंद्र समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Previous Articleतीन तलाक बिल पेश करेगी मोदी सरकार
Next Article JK: सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद
Related Posts
Add A Comment