आजाद सिपाही संवाददाता
गढ़वा। 29 मई को एनएच पर गढ़वा थाना क्षेत्र के लगमा गांव स्थित भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य भगत सिंह साहू के भाव्या पेट्रोल पंप पर घटी लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल गिरोह के मुख्य सरगना सहित लूट कांड की घटना को अंजाम देने में सहयोग करने वाले दो अरोपी सहित तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें मुख्य सरगना मेराल थाना क्षेत्र के विकताम बसरिया गांव निवासी जितेंद्र मेहता पिता स्व. सुरेश मेहता तथा उक्त घटना में सहयोग करने के आरोप में मानिक चंद्र गुप्ता पिता स्वर्गीय विश्वनाथ साव और राजकुमार गुप्ता पिता मानिक चंद्र गुप्ता। दोनों मेराल थाना के बसरिया निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार की है। बताते चलें कि मानिक चंद्र गुप्ता और राजकुमार गुप्ता दोने आरोपी पिता पुत्र हैं। इस संबंध में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि जितेंद्र मेहता अपने घर पर अपने सहयोगियों के साथ लूट की घटना की योजना बना रहा है। सूचना के आलोक में सदर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मेराल पुलिस के सहयोग से विकताम बसरिया में जितेंद्र के घर में छापेमारी की गयी। पुलिस को आने की भनक लगते ही जितेंद्र बगल के कपरफुट्टी पहाड़ की ओर भागा जहां से पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछताछ के दौरान जितेंद्र ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता का स्वीकार किया। उसने बताया कि 29 मई को उसने गढ़वा थाना क्षेत्र के उंचरी मोहल्ला निवासी सुहैल खान तथा सोनपुरवा के संतोष चंद्रवंशी के साथ पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना के बाद से सुहैल और संतोष अपने घर से फरार चल रहे हैं। पुलिस ने जितेंद्र के निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से लूट में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल तथा लूट में मिले हिस्सेदारी दो हजार रुपये में से 750 रुपये बरामद की। इसके निशानदेही पर पुलिस ने बसरिया निवासी मानिक चंद्र गुप्ता एवं इसके पुत्र राजकुमार गुप्ता के घर से लूट की घटना के दौरान प्रयुक्त किये गये दो लोडेड पिस्टल बरामद की। एसडीपीओ ने बताया कि जितेंद्र तथा मानिक चंद्र गुप्ता का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। जितेंद्र मेहता जहां वर्ष 2018 में गढ़वा-मझिआंव सड़क में हारणदुबे के समीप मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं मानिक चंद्र गुप्ता तथा इसके पुत्र राजकुमार गुप्ता के विरुद्ध पूर्व में विभिन्न थाना में दर्ज मामलों को खंगाल रही है। एसडीपीओ ने बताया कि पेट्रोल पंप से कुल 36,860 रुपये की लूट की घटना हुई थी। घटना के उद्भेदन में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, मेराल थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, पुअनि वीरेंद्र हांसदा, पुअनि राम भरोसा शर्मा सहित कई पुलिसकर्मियों का मुख्य योगदान रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version