आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री बनने के बाद राजनाथ सिंह ने पहला दौरा सियाचिन का किया। उन्होंने यहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सियाचिन में अब तक करीब 1100 जवान शहीद हुए हैं। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उत्तरी सेना के कमांडर ले. जनरल रणबीर सिंह, 14 कॉर्प्स कमांडर और करगिल युद्ध के नायक रहे ले. जनरल वाइके जोशी भी मौजूद थे।
राजनाथ नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे
राजनाथ ने कहा कि हमारे जवानों ने सियाचिन ग्लेशियर पर अदम्य साहस दिखाया है। यहां की मुश्किल परिस्थितियों में पूरे साहस और उत्साह के साथ जवान देश की सुरक्षा करते हैं। उनके इस अटूट साहस और शक्ति को सलाम। विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर राजनाथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सियाचिन के बाद राजनाथ श्रीनगर जायेंगे। यहां वे सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
पदभार संभालने के बाद राजनाथ ने रावत, एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ और नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने रक्षा सचिव संजय मित्रा और तीन वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर अपने मंत्रालय के अधीन आने वाले कार्यों और प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। पिछली मोदी सरकार में राजनाथ गृह मंत्री थे। इस बार यह मंत्रालय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दिया गया है।
जल्द एक समीक्षा बैठक करेंगे
पदभार संभालने से पहले राजनाथ ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद उन्होंने तीनों सेना प्रमुखों को अपने-अपने बलों की चुनौतियों और कामकाज पर अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करने को कहा। इसकी जल्द ही एक बैठक में समीक्षा की जायेगी।
सियाचिन में मोदी ने दिवाली और सीतारमण ने दशहरा मनाया था
पिछली मोदी सरकार में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण सियाचिन में सैनिकों के साथ दशहरा मना चुकी हैं। सीतारमण ने 30 सितंबर 2017 को सियाचिन और लद्दाख की अग्रिम चौकियों पर सैनिकों के साथ त्योहार मनाया था। साथ ही उन्होंने लेह को काराकोरम से जोड़ने वाले एक पुल का उद्घाटन भी किया था। रक्षा मंत्री ने कहा था कि सरकार हर वक्त और सभी परिस्थितियों में सेना और उनके परिवार के साथ है। 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने भी सियाचिन में सैनिकों के साथ दिवाली मनायी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version