नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सभी मंत्रियों से कहा है कि उन्हें सुबह 9:30 बजे तक ऑफिस पहुंच जाना चाहिए और घर से काम करने से परहेज करना चाहिए ताकि दूसरों के लिए अच्छा उदाहरण प्रस्तुत हो सकें। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 40 दिन के संसद सत्र के दौरान कोई बाहरी दौरा न करे।
पीएम मोदी ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब अधिकारियों के साथ समय पर ऑफिस पहुंच जाते थे। बता दें कि मंत्रिपरिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी कर रहे थे। उन्होंने अपने मंत्रियों से कहा कि वे नए चुने गए सांसदों से भी मिलें क्योंकि सांसद और मंत्री में बहुत बड़ा अंतर नहीं होता है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने मंत्रियों से कहा कि पांच साल का अजेंडा बनाकर काम की शुरआत करें और इसका प्रभाव 100 दिन में नजर आ जाना चाहिए।