अजाद सिपाही संवाददाता
भुरकुंडा। कुरसे गांव के युवक रुपेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मंगलवार की सुबह इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने कारवाई की मांग करते हुए अस्पताल का घेराव किया। ग्रामीणों ने कहा कि सोमवार की रात्रि करीब दस बजे पटेलनगर विजय राशन दुकान के सामने हाइवा से टकरा जाने से कुरसे निवासी रुपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
स्थानीय लोगों द्वारा घायल को तत्काल सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा लाया गया। जहां डॉक्टर के अनुपस्थिति रहने के कारण इलाज के अभाव में घायल युवक की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर रहते तो घायल युवक का तत्काल प्राथमिक उपचार हो जाता। इससे उसकी जान बच सकती थी। लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के कारण समय पर घायल युवक का इलाज नहीं हो पाया।
जिससे आक्रोशित कुरसे गांव के ग्रामीण और स्थानीय लोगों ने सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा का घेराव कर दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए विरोध जमकर नारेबाजी की। कहा गया कि दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

इन्होंने किया विरोध : विरोध करने वालों में पंकज सिंह, सत्यनारायण ठाकुर, शंकर मुंडा, विवेक सिंह, अनिल सोनी, संतोष यादव, सतीश सिंह, दिनेश सिंह, गजेंद्र सिंह, विक्रांत सिंह, कृष्णा करमाली, राजदीप सिंह, बासू सिंह, किशुन बेदिया, राणा प्रताप सिंह, जयलाल सिंह, राजदीप करमाली सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version