आजाद सिपाही संवाददाता
गढ़वा। उपायुक्त हर्ष मंगला ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न जगहों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। प्राप्त मामलों का निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभाग को भेज दिया। जनता दरबार में गढ़वा प्रखंड से आयी कृष्णा देवी ने भूमि निबंधन पर रोक लगाने के संदर्भ में अनुरोध किया कि मेरे देवर के द्वारा मेरा पैसा हड़पने एवं जमीन से बेदखल करने के नियत से इकरारनामा की गयी जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को रजिस्ट्री किया जा रही है। इस संबंध में निबंधन कार्यालय गढ़वा में भी शिकायत किया गयी, लेकिन निबंधन कार्यालय के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी और निबंधन जारी है। अत: कृष्णा देवी ने दिये अपने आवेदन में निबंधन पर रोक लगाने का अनुरोध किया।
इसी तरह गढ़वा थाना निवासी किसलय आनंद ने ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में उपायुक्त के समक्ष आवेदन दिया। जॉइंट्स ग्रुप आॅफ गढ़वा जागृति के निदेशक रवि कुमार साहू ने दिये अपने आवेदन में बताया कि बघमनवा मोहल्ले में विगत दो-तीन वर्षों से नवजात शिशुओं का शव झाड़ियों में फेंका हुआ पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बघमनवा मोहल्ले के आसपास इस तरह का अमानवीय कृत्य अक्सर होते रहता है, जिस पर अंकुश लगाना आवश्यक है। उन्होंने अनुरोध किया की इस विषय पर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा रमना पंचायत सचिव बैजनाथ दुबे ने हार्ट की बीमारी का हवाला देते हुए अपना स्थानांतरण करने हेतु आवेदन दिया। रमना के ही दिवाकर सिंह ने अपने वेतन भुगतान के संबंध में डीसी से अनुरोध किया। नगर उंटारी परियोजना की सभी सेविकाएं परियोजना में पोषाहार एवं मानदेय छह महीना से भुगतान नहीं होने के संबंध में उपायुक्त के समक्ष आवेदन दिया। कांडी थाना की ग्राम पतीला निवासी महेंद्र राम ने प्रधानमंत्री आवास में हेराफेरी से संबंधित शिकायत की, जिसे उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को अग्रेषित करते हुए उस पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।