आजाद सिपाही संवाददाता
गढ़वा। समाहरणालय में 176 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, उपायुक्त हर्ष मंगला एवं उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से सभी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। जिसमें नागपुरी में तीन, भूगोल में 59, रसायन शास्त्र में 43, कुडूक में छह, अर्थशास्त्र में 23, वाणिज्य में पांच, कुरमाली में एक, उर्दू में 24 एवं गृह विज्ञान में 13 शिक्षक शामिल है। मंत्री ने सभी शिक्षकों को बधाई दिया एवं उनके दायित्व के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज को बनाते है। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपना काम ईमानदारी से करने एवं अच्छी शिक्षा देने की बात कही। उपायुक्त ने सभी को बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डीडीसी ने भी शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निर्वहन करने की बात कही। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी नवनियुक्त शिक्षकों में खुशी एवं हर्ष का माहौल था। इस कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावे शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।