नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रैजुएट कोर्सों के लिए कटऑफ शेड्यूल जारी कर दिया है। पहली कटऑफ 28 जून को जारी होगी। डीयू का यह रिवाइज्ड शेड्यूल है। हाई कोर्ट के दखल के बाद डीयू को अपने कई यूजी कोर्स के एडमिशन क्राइटेरिया में बदलाव करना पड़ा है। साथ ही कोर्ट के आदेश पर रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ाकर 22 जून कर दी गई है। इस वजह से डीयू का पुराना कटऑफ शेड्यूल बदलना पड़ा। बुधवार रात डीयू ने नया कट ऑफ शेड्यूल जारी किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी के मेरिट पर आधारित यूजी कोर्सों के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट 28 जून को आएगी। इसके आधार पर 28 जून से लेकर 1 जुलाई तक एडमिशन प्रोसेस चलेगा। स्टूडेंट के डॉक्युमेंट का वेरिफिकेशन, एडमिशन की मंजूरी और फीस भरने की प्रक्रिया इसी दौरान होगी। दूसरी कट ऑफ लिस्ट 4 जुलाई को जारी होगी और इसके आधार पर 4 जुलाई से 6 जुलाई तक एडमिशन प्रोसेस चलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version