रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य की ग्रामीण सड़कों पर इस साल चार हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत छह सौ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात समाप्त होते ही सितंबर से कार्य शुरू हो जाये। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया पहले ही पूर्ण कर लें। सारे कार्यों के पूर्ण होने का समय निर्धारित करें और लगातार उसकी मॉनिटरिंग करते हुए काम पूरा करायें। गांवों को जोड़नेवाले छोटे-छोटे पुलों को प्राथमिकता दें।
सीएम ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि पर हर गांव वाले का अधिकार है। इस राशि के माध्यम से राज्य के सभी गांवों में 30 सितंबर तक स्ट्रीट लाइट, टंकी और पाइप लाइन के माध्यम से पानी और पेभर ब्लॉक लगाने का काम पूर्ण कर लेना है। ग्राम सभा से इनका अनुमोदन कराया जा चुका है। इस मामले में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जल प्रबंधन के लिए जागरूक करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी ग्राम विकास समिति और ग्राम विकास समिति की बैठक नियमित करायें। पंचायती राज अधिकारी प्रखंडवार बैठक कर समिति के अध्यक्ष को जल प्रबंधन के लिए जागरूक करें।
10 अक्टूबर तक आवास निर्माण कार्य पूरा करें
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया कि 10 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री आवास एवं डॉ भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत बनने वाले सभी आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत आवासों का आवंटन महिलाओं के नाम पर ही हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्य किया है।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, ग्रामीण कार्य मामले की सचिव आराधना पटनायक, पंचायती राज सचिव प्रवीण टोप्पो, राज्य मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी, जेएसएलपीएस के सीइओ परितोष उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Previous Articleकांग्रेस को युवा शक्ति से लैस करेंगी प्रियंका
Next Article WC: भारत ने विंडीज को 125 रन से हराया