नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 34वें मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 125 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने मैच में मैन ऑफ द मैच विराट (72) और धोनी (56) की हाफ सेंचुरी की बदौलत 7 विकेट पर 268 रन बनाए थे। जवाब में बैटिंग करने उतरी विंडीज की टीम मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और 34.2 ओवर में ही 143 रन पर ऑलआउट हो गई। टूर्नमेंट में यह भारत की 6 मैचों में 5वीं जीत (एक मैच बारिश से रद्द) है।

खास बात यह है कि भारत ही इकलौती ऐसी टीम है, जिसने इस वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं गंवाया है। इसके साथ ही उसके 11 पॉइंट हो गए हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वह सेमीफाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है। दूसरी ओर, विंडीज की टीम हार के साथ ही टूर्नमेंट से बाहर हो गई है।

इससे पहले पिच धीमी थी लेकिन भारत की तरफ से दो अर्धशतकीय साझेदारियां निभाई गई। विराट कोहली (82 गेंदों पर 72) और केएल राहुल (64 गेंदों पर 48) ने दूसरे विकेट के लिए 69 तथा महेंद्र सिंह धोनी (61 गेंदों पर नाबाद 56) और हार्दिक पंड्या (38 गेंदों पर 46) ने छठे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। वेस्ट इंडीज की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर सलामी बल्लेबाज सुनील अंब्रिस (40 गेंदों पर 31) ने बनाया। शमी (16 रन देकर चार विकेट) ने शुरू में ही उसे झकझोरा, जबकि जसप्रीत बुमराह (9 रन देकर दो) और युजवेंद्र चहल (39 रन देकर 2) ने हमेशा की तरह शानदार गेंदबाजी की। पंड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version