वॉशिंगटन : बढ़े तनाव के बीच ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि क्षेत्र में शुरू हुआ संघर्ष अनियंत्रित हो सकता है और अमेरिकी सैनिकों की जान खतरे में पड़ सकती है। इस्लामिक रिपब्लिक पर और प्रतिबंध थोपने के अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद ईरानी सेना के एक वरिष्ठ कमांडर ने रविवार को यह बात कही। आपको बता दें कि ईरान की सेना द्वारा एक शक्तिशाली अमेरिकी ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद से क्षेत्र में तनाव बरकरार है। ट्रंप ने हमले का आदेश भी दे दिया था पर आखिरी मिनटों में उन्होंने इसे वापस ले लिया।

ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि ईरान के खिलाफ सोमवार से नए बड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि ईरान अगर परमाणु हथियार बनाने पर काम करना बंद कर दे तो वह उसके (ईरान के) सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं। आपको बता दें कि ट्रंप ने खुद ट्वीट कर दुनिया को बताया था कि उन्होंने ड्रोन गिराने का बदला लेने के लिए सैन्य हमले को रोक दिया क्योंकि इससे 150 लोगों की जान जा सकती थी।

कमजोरी समझने की भूल न करे ईरान: US
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने ईरान को आगाह किया है। इजरायल के दौरे पर गए US एनएसए ने कहा कि हमले को आखिरी क्षण में रद्द करने के राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले को ईरान कमजोरी समझने की भूल न करे। बोल्टन ने इजरायल के पीएम बेंजमिन नेतन्याहू के साथ बैठक से पहले कहा, ‘न ईरान को और न ही किसी अन्य शत्रु देश को अमेरिका के विवेक को कमजोरी समझने की भूल करनी चाहिए।’ बोल्टन ने साफ कहा, ‘हमारी सेना में नई ऊर्जा है और वह हर परिस्थिति के लिए तैयार है।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version