नई दिल्ली : भारत-अमेरिका के आपसी संबंधों के लिहाज से यह हफ्ता बेहद अहम रहनेवाला है। मंगलवार देर रात अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो भारत के दो दिन के दौरे पर पहुंचे, जबकि शुक्रवार को जापान में जी-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच की द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है। ये मुलाकातें ऐसे दौर में हो रही हैं, जब ग्लोबल डिप्लोमेसी बहुत नाजुक दौर से गुजर रही है। इसका असर सामरिक और आर्थिक दोनों मोर्चों पर पड़ना तय है। भारत के सामने तमाम ताकतों के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत आने से पहले कहा कि इस दौरे में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एक वैश्विक गठजोड़ बने, जो सामरिक रूप से एकजुट हो। ना सिर्फ संपूर्ण खाड़ी क्षेत्र के देश, बल्कि एशिया और यूरोप तक एक बड़ा गठजोड़ बने, जो कि मौजूदा समय की चुनौती को समझे और आतंक के दुनिया के सबसे बड़े प्रायोजक के खिलाफ कदम उठाने के लिए तैयार हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version