धरमजयगढ़ के ग्राम कुडेकेला के हाई स्कूल में स्थित एकांतवास केन्‍द्र (क्वॉरेंटाइन सेंटर) लापरवाहियों को लेकर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। यहां  एकांतवास केन्‍द्र से निकला  युवक  गुरुवार रात करीब 9  बजे एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। घटित दुर्घटना ने एकांतवास केन्‍द्र की अव्यवस्थाओं को जग जाहिर कर दिया।
जानकारी के मुताब‍िक बताया जा रहा है कि गुजरात से लौटे शैलेंद्र की आइसोलेशन अवधि पूर्ण होने से पूर्व ही वह अपने घर वालों से मिलने जा रहा था कि वृंदावन-छाल के करीब किसी ट्रेलर ने युवक की मोटरसाइकिल को टक्‍कर मार दी। ऐसे में मोटरसाइकिल सवार शैलेंद्र राजपूत एवं एक अन्य व्यक्ति घायल होकर सड़क पर पड़े हुए थे।एक राहगीर ने जब देखा तो तुरंत 112 को कॉल किया। वहीं गंभीर अवस्था में दोनों युवकों को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि अपनी मनमानियों पर पर्दा डालने के लिए सचिव सरपंच एवं अन्य स्थानीय नेता एकांतवास केन्‍द्र पर मीटिंग प्रारंभ कर चुके हैं। अब देखना होगा कि एकांतवास केन्‍द्र की इस गंभीर लापरवाही पर उच्चाधिकारी क्या एक्शन लेते हैं । बताया यह भी जा रहा है कि युवक ने शुक्रवार को एकांतवास की 14 दिनों की अवधि पूर्ण कर ली है, परंतु रिपोर्ट ना आने की वजह से उसे छुट्टी नहीं दी गई थी। ऐसे में एकांतवास केन्‍द्र से युवक का बाहर आना, वहीं बिना किसी को जानकारी दिये अपने घर पर लौटना, सेंटर की गंभीर लापरवाही को बयां कर रहा है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version