वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए जिलाधिकारी अमित कुमार बंसल के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाईकर्मियों द्वारा ग्रामों की वृहद् साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है ताकि महामारी की रोकथाम के साथ आसन्न वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या न हो।
जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार यादव द्वारा बताया गया कि समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं.), ग्राम प्रधान, सचिव को निर्देशित किया गया है कि सफाई अभियान का कार्य सफाईकर्मियों की टीम बनाकर रोस्टर निर्धारित करते हुए सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए। सफाई अभियान के गहन अनुश्रवण के लिए विकास खण्ड स्तर पर सहायक विकास अधिकारी (पं.) के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समस्त सफाईकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि ग्रामों में साफ-सफाई के समय कोरोना वायरस से बचाव के तरीके अपनाते हुए नालियों, सार्वजनिक स्थानों, मार्गों आदि की नियमित सफाई की जाए तथा सैनिटाइज करने का कार्य नियमित अन्तराल पर करते रहें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी सफाईकर्मी निगरानी समिति के सम्पर्क में रहकर प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की स्थिति पर भी नजर बनाए रखें ताकि किसी भी प्रकार की सम्भावना की स्थिति में ग्राम पंचायत के माध्यम से सम्बन्धित चिकित्साधिकारी को अवगत कराया जा सके और जनपद को कोरोना मुक्त बनाए रखने का यथासम्भव प्रयास किया जा सके।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version