इन दिनों बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हैं. सभी अपने फैंस से लगातार जुड़े हुए हैं और चर्चा में बने रहने के लिए आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प शेयर करते नजर आ जाते हैं. हाल ही में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस भी कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में छा गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी कुछ ऐसी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं कि उनके फैंस देखकर चौंक गए. यही कारण है कि उनकी बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. जैकलिन ने ये तस्वीरें अपने बेडरूम से शेयर की हैं.
जैकलिन फर्नांडीस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टा एकाउंट पर बेडरूम से मॉर्निंग सेल्फी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो अपने बेड पर बेहद बोल्ड पोज देती दिखाई दे रही हैं. इस फोटोज में जैकलिन के पीछे खिड़की से सूरज की रोशन भी आ रही है. इसे लेकर जैकलिन फर्नांडिस ने बेहद क्रिएटिव तरीके से अपनी फोटो का कैप्शन लिखा है. जैकलिन ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘Rise and shine’. इसके साथ ही उन्होंने सूरज का इमोजी भी शेयर किया है.