सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को मिले जुले
ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिल रही है।
कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 206.12 अंकों और 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 35,636.55 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 61.00 अंक और 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 10,532.00 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखे। वहीं, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम और टाटा स्टील टॉप गेनर्स हैं। वहीं, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट का रूख है।
इसके अलावा निफ्टी पर फार्मा और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी 9 प्रमुख इंडेक्स में तेजी है। ऑटो इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा तेजी है, जबकि सरकारी बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी दिख रही है। वहीं, मेटल इंडेक्स भी एक फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में भी बढ़त है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी शेयर बाजार मजबूत होकर बंद हुआ था। वहीं, ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ जोंस में 131.14 अंकों की तेजी रही और यह 26,156.10 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके अलावा आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला रूख है।