सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी देखने को मिली।
खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 79.70 अंक और 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 34,036.39 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 2.35 अंक और 0.023 फीसदी की तेजी के साथ 10,049.00 के स्तर पर कारोबार करते दिखा।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त एचडीएफसी में 1.55 फीसदी की देखने को मिली। इसके अलावा एचसीएल के शेयर में 1.22 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.05 फीसदी, कोटक बैंक में 0.81 फीसदी और रिलायंस में 0.58 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
वहीं, 50 शेयरों वाले निफ्टी के 30 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखे। गौरतलब है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 413.89 अंक लुढ़कर 33,956.69 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 120.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,046.65 के स्तर पर बंद हुआ था।