खूंटी। लाॅक डाउन की वजह से अलग-अलग राज्यों व जिले में फंसे प्रवासियों को उनके गृह जिला लाने का गृह सचिव, भारत सरकार के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को महाराष्ट्र, नागपुर, तेलांगना, तमिलनाडु, बंगाल सहित झारखंड के अन्य जिले में फंसे खूंटी जिले के 178 प्रवासियों को खूंटी लाया गया। सभी प्रवासियों का जिला स्तर पर बिरसा कॉलेज स्टेडियमए खूंटी में स्थापित अस्थायी टेंट में प्रखंडवार स्क्रीनिंग व मेडिकल चेक अप किया गया।
थर्मल स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रेड जोन से आये 73 अप्रवासी को गवर्नमेंट क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया। वहीं 105 प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया।उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर सभी प्रवासियों को 28 दिनों तक सरकारी एकांतवास व गृह एकांतवास में रहने का सख्त निर्देश दिया गया।
उन्हें सचेत किया गया कि क्वारेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्हें बताया गया कि होम क्वारंटाइन के लिए एक हवादार कमरा चुनें जिसमें टॉयलेट भी हो। अगर आप उस कमरे में अकेले नहीं रह पायें और आपके साथ कोई और भी हो तो दोनों में कम से कम एक मीटर की दूरी रखें।
उन्हें सचेत किया गया कि आप दोनों व्यक्ति घर के बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से दूरी बनाकर रखें। आपको कोरोना के संक्रमण का शक है तो सार्वजनिक समारोह, शादी पार्टी आदि से 28 दिन या स्वस्थ होने तक शामिल नहीं हों। साथ ही मास्क का उपयोग करें और सफाई पर ध्यान दें।