कोलकाता। वैसे तो पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों के स्वस्थ होने की दर काफी अच्छी है और एक्टिव लोगों की संख्या तेजी से गिर रही है लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं जहां घटने के बजाय संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इनमें से एक जिला अलीपुरद्वार है। यहां अब तक 149 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 47 लोग पॉजिटिव हुए हैं। हालांकि अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है और 39 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी 110 लोग राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चिकित्साधिन हैं।
वहीं राजधानी कोलकाता में संक्रमण का मामला कम होने के बजाय बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 127 लोग पॉजिटिव हैं। महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4527 हो गई है। इनमें से 2166 लोग स्वस्थ हो गए हैं। 323 लोगों की मौत हुई है और 2029 लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में चिकित्साधिन हैं। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी हालात बेकाबू हैं। हावड़ा में तो आंकड़ा 1500 के पार और उत्तर 24 परगना में 2000 के पार है। हालांकि राज्य में स्वस्थ होने की दर 60 फ़ीसदी के करीब पहुंच गई है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अधिकतर लोग स्वस्थ हो जाएंगे।