प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और यह आंकड़ा दो हजार के पार पहुंच गया है। शनिवार देर रात स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 116 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2134 पर जा पहुंची है। 1394 लोग ठीक हो चुके हैं और 729 सक्रिय मरीज है। कोरोना से प्रदेश में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि ये अन्य रोगों से भी पीड़ित थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राजनांदगांव के सेठी नगर में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने जब उनके संपर्कों को खंगाला तो उनके संपर्क में आए 49 लोगों में शनिवार की देर रात कोरोना की पुष्टि हुई। एक व्यक्ति से एक साथ इतने लोगों का कोरोना संक्रमण प्रदेश में पहली बार देखा गया। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और वे संक्रमित पाए जा रहे हैं। यह बेहद चिंताजनक है।
शनिवार देर रात राजनांदगांव से 57, जांजगीर चांपा से 25, रायगढ़ से 7, दुर्ग एवं बलरामपुर से 6-6, रायपुर एवं नारायणपुर से 4-4, सुकमा से तीन, कोरबा से दो एवं गरियाबंद तथा बिलासपुर जिले से एक-एक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती 70 वर्षीय बुजुर्ग की शनिवार को ही कोरोना से मौत हो गई। उन्हें कैंसर भी था। इसके पहले जगदलपुर की कैंसर पीड़ित 19 वर्षीय युवती की भी कोरोना से मौत हो चुकी है।
उधर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की त्वरित जांच के लिए रैपिड एंटीजन किट बनाने वाली कंपनी एचडी बायो सेंटर को जांच की अनुमति दी है। इससे ढाई घंटे में टेस्ट रिपोर्ट मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी तय किया है कि शाम 6 बजे के बाद जो मरीज मिलेंगे उन्हें अगले दिन भर्ती किया जाएगा।