रांची। लातेहार जिला की बालूमाथ पुलिस पर आरोप है कि वह कोयला तस्करों से बैंक खाते में पैसा लेती है। लातेहार एसपी को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने प्रारंभिक जांच करायी। जांच में बालूमाथ थाना के प्रभारी राजेश मंडल और एसडीपीओ कार्यालय में तैनात रीडर की भूमिका पर सवाल खड़ा किया गया। इन दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बालूमाथ के एसडीपीओ रणविजय सिंह के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है। लातेहार एसपी ने बताया कि आरोपों की जांच के लिए दो डीएसपी और दो इंस्पेक्टर की अगुवाई में एसआइटी गठित की गयी है, जो पूरे मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट देगी।
मुख्यालय को क्या है सूचना
पुलिस मुख्यालय को यह सूचना है कि लातेहार की बालूमाथ पुलिस द्वारा कोयला तस्करों से पैसा आॅनलाइन लिया गया है। इसमें एसडीपीओ के रीडर की भी भूमिका है। एसपी ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने सच्चाई कबूल कर ली। इस संबंध में प्रारंभिक रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी गयी है।
कोयला तस्करों से खाते में पैसा लेती है बालूमाथ पुलिस
Previous Articleदुमका-बेरमो पर कब्जे के लिए शुरू हो गयी सियासी दांव-पेंच
Next Article पारा टीचर सीमित परीक्षा पास कर होंगे स्थायी
Related Posts
Add A Comment