लातेहार। पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह से 22 वर्षीय युवक को बैंक आॅफ बड़ौदा के 608 एटीएम कार्ड और 510 पिन नंबर के साथ गिरफ्तार किया है। लातेहार थाना की पुलिस टीम एक ग्रामीण के खाते से 29 हजार रुपए उड़ाये जाने के मामले की जांच कर रही थी। इसी क्रम में बीओबी के तरवाडीह स्थित सीएसपी से भारी संख्या में एटीएम कार्ड और पिन नंबर के लिफाफे चोरी कर लिये जाने की सूचना मिली। पुलिस की गिरफ्त में आये युवक की पहचान मो जिबरिल अंसारी के रूप में की गयी है। इसने बरामद एटीएम और पिन की मदद से अवैध रूप से दूसरे के बैंक खातों से 80 एटीएम की निकासी कर ली थी। लातेहार के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि 15 जून को गुरगु गांव के अब्बास अंसारी ने शिकायत की थी कि बिना जानकारी के उनके खाते से प्रधानमंत्री आवास योजना के 29 हजार रुपयों की निकासी कर ली गयी है। जांच के क्रम में पता चला कि शिकायतकर्ता का खाता बैंक आॅफ बड़ौदा के तरवाडीह में चल रहे सीएसपी सेंटर से खोला गया है। बाद में पुलिस को पता भी चला कि इस सीएसपी सेंटर के सभी खाताधारकों का एटीएम कार्ड और पिन बैंक ने सेंटर संचालक को उपलब्ध कराया था। सेंटर के संचालक ने कुछ खाताधारकों को एटीएम और पिन उपलब्ध कराया और बाकी को बोरे में भरकर लापरवाही से स्थानीय पंचायत भवन के एक खुले कमरे में रख दिया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि बाद में एटीएम और पिन से भरे इस बोरे को चोरी कर लिया गया था। जांच के क्रम में यह भी पता चला कि राशि की निकासी एटीएम के माध्यम से की गयी है। श्री गुप्ता ने बताया कि पुलिस जांच और एटीएम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मो जिबरिल उर्फ फैयाज को उसके घर से पकड़ा गया। उसने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसके घर से चोरी गये एटीएम और पिन कार्ड भी बरामद कर लिया गया।
कौन है आरोपी
मो जिबरिल उर्फ फैयाज (22), पिता यूनुस सलीम, ग्राम तरवाडीह, थाना लातेहार
क्या-क्या हुआ बरामद
प्रयोग किये गये एटीएम 70, लिफाफे में पैक एटीएम 538, लिफाफे में पैक एटीएम पिन 510, घटना में प्रयुक्त टी-शर्ट, ट्रॉउजर, हेलमेट, मोटरसाइकिल और बैग, मोबाइल फोन और 80 हजार जमा राशि के साथ दो बैंक पासबुक
छापामारी दल में कौन थे शामिल : लातेहार थाना प्रभारी पुनि अमित कुमार गुप्ता, परि पुअनि राकेश कुमार राम और आशुतोष यादव, आरक्षी मुजफ्फर आलम।
बैंक आफ बड़ौदा के 608 ATM कार्ड के साथ पकड़ा गया आरोपी
Previous Articleटेरर फंडिंग : बीरबल गंझू और सुदेश केडिया की जमानत याचिका खारिज
Next Article शूटर अमन साव ने जारी की अपनी तस्वीर
Related Posts
Add A Comment