बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर अर्पण (उद्देश्य सेवा भाव) की ओर से जमशेदपुर ब्लड बैंक पाँचवा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 1100 लोगों ने रक्तदान किया। संस्था के अमरप्रीत सिंह काले ने बताया- शिविर में 1137 लोगों ने रक्तदान करने के लिए निबंधन करवाया था। शेष सोमवार को ब्लड बैंक में रक्तदान करेंगे। उपस्थिति में सभी रक्तदाताओं को सर्टिफ़िकेट एवं पौधा दे सम्मानित किया गया. इस अवसर पर श्री काले ने कहा कि रक्तदान मानव सेवा का सबसे प्रमुख साधन है इसका कोई भी मोल नहीं है, रक्तदान के द्वारा हम किसी को जीवन देते हैं, इसकी महत्ता को शब्दों में बाँध पाना असम्भव है|

 

संस्था के अनुसार तीसरे दिन रक्तदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी और लगभग 1100 यूनीट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
संस्था के अध्यक्ष जुगून पांडेय ने बताया कि अर्पण द्वारा प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में ब्लड बैंक में होने वाली रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर आयोजित की जाती है.

 

इस अवसर पर विधिवत रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय एवं उद्घाटनकर्ता के रूप में झारखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री मीरा मुंडा, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि इंटक नेता राकेश्वर पाण्डे सहित जमशेदपुर के कई गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे और रक्तदाताओं का सम्मान भी करेंगे.

 

शिविर को सफल बनाने में अखिलेश पांडेय, आनंद दीक्षित , महेश मिश्रा , मोहन दास , विकी तरवाय , राघवेंद्र कुमार, पशुपति नाथ पांडेय, जूगुन पांडेय, पप्पू राउ , प्रिन्स सिंह ,बिभाष मजुमदार, अभिषेक पांडेय, धीरज चौधरी, विक्रम ठाकुर, घनश्याम भिरभरिया, सुमन कुमार, एवं अन्य सक्रिय सदस्यों का महत्वपूर्ण से योगदान रहा
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version