नई दिल्ली : कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 357 लोग कोरोना से जंग हार गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 9 हजार 996 नए मामले सामने आए हैं. देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 86 हजार 579 हो गया है.

इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 8 हजार 102 लोगों की मौत हो गई है. राहत की बात है कि कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 1 लाख 41 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 37 हजार 448 है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version