कुजू। फर्जी कागजात के सहारे अवैध कोयला कारोबार का मामला लातेहार से ट्रांसपोर्ट नगर कुजू कोयला मंडी से नेटवर्क जुटने के बाद रामगढ़ पुलिस सक्रिय दिखी। सोमवार की अहले सुबह रामगढ़ डीएसपी अनुज उरांव की अगुवाई में कुजू पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर कुजू कोयला मंडी के साइबर कैफे समेत करीब आधा दर्जन व्यवसायियों के निजी कार्यालयों में छापेमारी की गयी। इस दौरान कुजू कोयला मंडी स्थित कुजू कैफे में घंटों तक छापामारी की गयी। इस दौरान कैफे संचालक कुजू निवासी नंदन कुमार चौधरी और रामगढ़ निवासी मोहम्मद हासिब से कड़ी पूछताछ के बीच कई कोलियरियों से जुड़े कागजातों की जब्ती के बाद दोनों युवकों को कुजू थाना ले जाया गया। साथ ही कुजू कैफे में पुलिस ने अपना ताला जड़ कर औपचारिक रूप से सील कर दिया। वहीं, एसडीपीओ अनुज उरांव ने स्वयं दोनों युवकों से कड़ी पूछताछ की। पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्टनगर में जारी छापेमारी के बाद कई व्यवसायियों समेत ट्रांसपोर्टर अपने-अपने प्रतिष्ठानों में ताला जड़ कर धीरे से चलते बने। रांची से आये साइबर एक्सपर्ट टीम के लोगों द्वारा विभिन्न कैफे में स्थापित कंप्यूटर और व्यवसायियों के लैपटॉप की जांच की जा रही है।
18 घंटे चली लातेहार पुलिस की पूछताछ
रविवार की सुबह छह बजे से हिरासत में लिये गये अमित केसरी से एसआइटी की टीम ने करीब 18 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने कई अवैध दस्तावेज समेत अन्य सामग्री जब्त की। अमित केसरी को अपने साथ लातेहार ले गयी। वहीं, पूछताछ के बाद गणेश कुमार, शंकर प्रसाद को छोड़ दिया।
छापामारी अभियान में कौन कौन शामिल : रामगढ़ डीएसपी अनुज उरांव, मांडू इंस्पेक्टर केशव कुमार, कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान के अलावे ओपी के पीएसआइ गौतम कुमार, राजदीप कुमार, सामंत दास, सुरेश मल्लिक, रामप्रवेश शर्मा, शंभू सिंह पुलिस बल शामिल थे।