रामगढ़ । रामगढ़ शहर में बुधवार को छावनी परिषद के कर्मचारी हड़ताल पर गए, तो सभी राजनीतिक दलों ने सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आजसू नेताओं ने तो सीईओ सपन कुमार को तानाशाह बता दिया है। पार्टी की प्रदेश सचिव अर्चना महतो ने बयान जारी कर कहा कि छावनी परिषद के सीईओ ने कर्मचारियों की हड़ताल करवा कर अपने तानाशाही रवैया का परिचय दिया है उन्होंने कहा कि अचानक ही कोरोना काल में पानी की सप्लाई बंद करा दिया गया। सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। यह कार्य जनहित में नहीं है। कोरोना वायरस के महामारी के समय अगर पानी, सफाई और लाइट बंद करवा दिया गया तो यह घिनौना कार्य होगा।
छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी सिर्फ अपनी बात मनवाने और तानाशाही रवैया दिखाने के लिए यह सब करवा रहे हैं। अर्चना ने शहर की जनता से अनुरोध किया है कि वे अपना धैर्य ना खोए। आजसू हर मुसीबत की घड़ी में उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि सीईओ कि रंजिश एक राजनीतिक दल के अध्यक्ष से है। उनकी इस लड़ाई का खामियाजा जनता नहीं भुगतेगी।