मध्यप्रदेश की राज्यसभा की तीन सीटों के लिए वोटिंग शुक्रवार सुबह शुरू हुई। उससे पहले सुबह करीब 9 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने सरकारी आवास से दो बसों में अपने विधायकों को लेकर वोटिंग के लिए विधानसभा पहुंचे। दिग्विजय की जीत पक्की करने के लिए 52 की जगह 54 विधायकों से उन्हें वोट देने के लिए कहा गया है। इसके चलते फूलसिंह बरैया की हार पक्की मानी जा रही है।
क्रास वोटिंग की आशंका के चलते कांग्रेस कोई कोताही नहीं बरत रही है। इसी के चलते सुबह सभी विधायकों को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथा के श्यामला हिल्स स्थित नए बंगले पर बुलाया गया था। यहां सुबह से ही विधायकों का आना शुरू हो गया। इनके एक साथ विधानसभा पहुंचने के लिए दो बसों का इंतजाम किया गया। सभी विधायकों के आने के बाद उन्हें एक बार फिर वोट करने के बारे में बताया गया। सुबह करीब 9 बजे दोनों बसें सुरक्षा घेरे में बंगले से रवाना हुईं। पहली बस में खुद कमलनाथ बैठे नजर आए। उनके पीछे से दूसरी बस भी रवाना हो गई। काफिला एमएलबी कॉलेज से होते हुए राजभवन के रास्ते विधानसभा पहुंचा। इधर, बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित कुणाल चौधरी पीपीई किट पहनकर वोट कर सकते हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version