गिरिडीह। जिले गावां थाना क्षेत्र के मंझने गांव में बुधवार को पुलिस ने सुबह तीन बच्चियों सहित मां की लाश एक कुआं से बरामद की है। मां-बेटियों का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना के बाद गावां थाना पुलिस एवं वरिय दधिकारी घटना स्थल पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकालकर जांच में जुट गयी है।
बीती रात से गायब थे चारों लोग
बताया गया कि 30 वर्षीय मृतिका रूबी देवी और उसकी तीन बेटियां अमृता कुमारी, रितिका कुमारी एवं गुंजन कुमारी बीती रात से ही गायब थी। घटना गावां थाना क्षेत्र के मनझने गांव के एक कुएं से मिला तीन बच्ची सहित महिला की लाश, हत्या की जतायी जा रही है आशंका।
मृतिका की मां बोलीं-ससुरालवाले करते थे प्रताड़ित
घटना के बाबत मृतिका की मां ने बताया कि ससुराल वालों द्वारा उनकी बेटी को बेटा नहीं होने के कारण लगातार प्रताड़ित किया जाता था और कल रात में भी खाना को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद मृतिका ने अपने मायके चिहूटिया लौटने की बात कही। मगर आज सुबह कुएं से बच्चियां सहित उसकी लाश मिली।
जांच में जुटी पुलिस
मृतिका के घर वालों द्वारा बासोडिह निवासी दीपू चौधरी द्वारा उन लोगों की हत्या कर कुंए में लाश फेंक देने का आरोप लगाया जा रहा है। बहरहाल गावां थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version