रांची। श्री श्याम मण्डल , रांची की ओर से सम्पन्न हुए चार दिवसीय श्री श्याम मोहत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को मन्दिर के सभागार में समीक्षा सभा आयोजित की गई।

सबसे पहले श्री श्याम वंदना के साथ बैठक शुरू की गई। इसके बाद मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। मण्डल के कोषाध्यक्ष राजेश सारस्वत ने श्री श्याम मोहत्सव का आय – व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। मण्डल के सदस्यों ने मण्डल की भावी प्रगति के लिए अपने सुझाव रखे और मण्डल के मंत्री धीरज बंका ने मण्डल की ओर से किए जा रहे धार्मिक और सामाजिक कार्यों का विवरण की जानकारी सभा को दी।

सभा में रोहित साबू , अरुण धनुका , राजेश सारस्वत , अजय साबू , नितेश केजरीवाल , विकाश पाडिया, ज्ञान प्रकाश बागला , प्रियांश पोद्दार , ज्योति पोद्दार, अभिषेक डालमिया, प्रदीप अग्रवा, सज्जन सराफ , विक्रम परसरामपुरिया, राज कुमार जलान सहित श्याम मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version