पटना: पटना से सटे पालीगंज के एक घर में मातम पसर गया है लेकिन इस मातम के साथ घरवालों के चेहरे पर खौफ भी दिख रहा है। 15 जून को पालीगंज में एक युवक की शादी हुई और 17 जून यानि सुहागरात के अगले ही दिन उसकी पटना में मौत हो गई। लोगों को शक है कि ये मौत कोरोना की वजह से हुई है। सोमवार को पालीगंज में सात साल के बच्चे समेत 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा इनमें 7 महिला और 7 पुरुष भी हैं। दरअसल इलाके में 15 जून को एक शादी हुई जिसमें ये सभी लोग शामिल हुए थे। दूल्हा डीहपाली गांव का रहनेवाला था और हाल ही में दिल्ली से लौटा था। लेकिन क्वारंटीन सेंटर बंद होने के चलते उसे होम क्वारंटीन किया गया। इसी के बाद उसकी शादी हुई। शादी के दो दिन बाद 17 जून को युवक ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की। इसे बाद उसे पालीगंज में ही नजदीकी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी तबीयत और बिगड़ती गई। इसके बाद दूल्हे को फौरन इलाज के लिए पटना भेजा गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। शक है कि ये मौत कोरोना की वजह से ही हुई है लेकिन कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा।
कोरोना से दूल्हे की मौत, दे गया 15 को वायरस
Previous Articleपीछे हटने का सवाल ही नहीं : हेमंत सोरेन
Next Article 24 घंटे में करीब 15 हजार नए केस
Related Posts
Add A Comment