देवघर। उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में जिला सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले के गणमान्य व्यक्तियों को अंगरक्षक उपलब्ध कराने को लेकर उपायुक्त ने सामान्य शाखा प्रभारी को सूची बनाकर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया।

साथ हीं जिले में सुरक्षा समिति की ओर से प्राप्त आवेदनों के माध्यम से दिये गए अंगरक्षकों की विस्तृत समीक्षा भी की गयी। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने विशेष शाखा को निर्देश दिया कि जिन लोगों को अंगरक्षक दिये गये हैं, उनकी समीक्षा करें कि कितने लोगों को सुरक्षा की आवश्यकता है और कितने को मौजूद समय मेंगार्ड की आवश्यकता नहीं है। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में एसपी पीयूष पाण्डे, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा शिवा सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version