रांची। महिला नेत्री के साथ रेप का प्रयास मामले में आरोपी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने झारखंड हाइकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इस मामले में धनबाद व्यवहार न्यायालय ने ढुल्लू महतो की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। बता दें कि महिला नेत्री के साथ रेप मामले में ढुल्लू महतो की अग्रिम जमानत याचिका पूर्व में हाइकोर्ट से खारिज हो चुकी है। इसके बाद उनकी ओर से हाइकोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी है।
विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ याचिका निष्पादित
रांची। धनबाद में कोयला क्षेत्र में रंगदारी मांगने से संबंधित विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ दायर जनहित याचिका की सुनवाई हाइकोर्ट में हुई। हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार के जवाब पर संतुिष्ट जताते हुए याचिका निष्पादित कर दी। प्रार्थी की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि ढुल्लू महतो का धनबाद के कोयला बेल्ट में रंगदारी का साम्राज्य चलता है। प्रार्थी बलदेव वर्मा का कहना है कि वर्ष 2019 में ढुल्लू महतो की रंगदारी के कारण धनबाद के कोयला बेल्ट में मजदूरों का काम बंद हो गया, मजदूर खाली बैठ गये। ढुल्लू महतो की रंगदारी से मजदूर रोजगार के अभाव में सड़कों पर आ गये। मामले में राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि ढुल्लू महतो एक मामले में जेल में बंद हैं। इस पर खंडपीठ ने कहा कि प्रार्थी की मांग पूरी हो चुकी है, इसलिए इस याचिका की सुनवाई का अब कोई औचित्य नहीं है।