मेदिनीनगर। पलामू के मनातू जंगल में टीपीसी उग्रवादियों की शुक्रवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी। मनातू के जंगलों में हुई मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख टीपीसी के उग्रवादी जंगलों में भाग गये। नक्सलियों के भागने के बाद पुलिस जंगल में सर्च आॅपरेशन चला रही है। सर्च आॅपरेशन में पुलिस को मुठभेड़ स्थल से हथियार और नक्सली साहित्य बरामद हुए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू के मंदेया एवं टंडवा इलाके में टीपीसी का सब-जोनल कमांडर उदेश गंझू एवं गिरेंद्र गंझू अपने दस्ते के साथ सक्रिय है। इसी सूचना पर पुलिस छापामारी करने निकली थी। शुक्रवार की सुबह करीब 6:30 बजे जब उग्रवादियों के दस्ते ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर उग्रवादी अपना सामान छोड़ भाग निकले। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने नक्सलियों के सामान बरामद किये।
पलामू के एसपी अजय लिंडा ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सर्च आॅपरेशन के दौरान एसएलआर के 120 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, एमीनिशन का एक पाउच, छह मोबाइल फोन, तीन पावर बैंक, मोबाइल फोन के तीन चार्जर, पांच पॉलीथिन शीट, तीन बैग, दो शॉल, एक कंबल, जूता के साथ-साथ दैनिक उपभोग में आने वाली वस्तुएं बरामद की गयी हैं।